सिवनी ड्रग प्राइस कंट्रोल आर्डर (डीपीसीओ) के अंतर्गत औषधी निरीक्षकों को भी कार्यवाही के लिए अधिसूचित किये जाए। ताकि औषधियों के मूल्य नियंत्रण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित कर जिला व प्रदेश की जनता को औषधियों के अनुचित अधिक मूल्यों से बचाया जा सके। उक्ताशय की मांग सिवनी विधानसभा के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी द्वारा की गयी है। जारी मध्यप्रदेश की षोडश (16 वीं) विधानसभा के तृतीय सत्र के दौरान शून्यकाल के माध्यम से आज विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य मे दवाई के मूल्य नियंत्रण हेतु जारी आदेश ड्रग प्राइस कंट्रोल आर्डर का क्रियान्वयन सही रूप से नही हो पा रहा है। ड्रग्स प्राइस कंट्रोल आर्डर के अंतर्गत तलाशी एवं जप्ती की कार्यवाही के लिए राज्यपत्रित अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। मध्यप्रदेश मे औषधियों के मूल्यों के प्रभावी नियंत्रण के लिए ड्रग प्राइस कंट्रोल आर्डर (डीपीसीओ) के अंतर्गत अधिकृत अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही नही किये जाने से औषधियों के मूल्यों मे प्रभावी नियंत्रण नहीं हो रहा है। ड्रग्स कंपनियां अपनी मनमर्जी से आमजन को औषधियों का मूल्य निर्धारित कर विक्रय कर रही है। आगे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने कहा कि ड्रग प्राइस कंट्रोल आर्डर (डीपीसीओ) के अंतर्गत औषधी निरीक्षकों को भी कार्यवाही के लिए अधिसूचित किया जाए। ताकि जिला स्तर पर निरीक्षकों द्वारा भी औषधियों के मूल्य नियंत्रण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें। जिससे प्रदेश की जनता को औषधियों के अनुचित अधिक मूल्यों से बचाया जा सकें।।