धार
धार जिले के सरदारपुर तहसील के अंतर्गत अमझेरा थाने पर भीम आर्मी के तहसील संयोजक पंकज परमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इसके विरोध में आज भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार दीपाली यादव को सौंपा।

इसके बाद भीम आर्मी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अमझेरा पुलिस के खिलाफ ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में बताया गया कि अमझेरा पुलिस ने 1 अप्रैल 2024 को भीम आर्मी के अनुशासित कार्यकर्ता पंकज परमार के खिलाफ झूठी फर्जी एफआईआर दर्ज की है जिसकी मजिस्ट्रेट जांच कराई जाए तथा दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाए । ज्ञापन में अमझेरा थाने पर कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा पंकज के साथ मारपीट का गंभीर आरोप भी लगाया गया है जिन्हें निलंबित किए जाने की भी मांग की ।
भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने अमझेरा पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौपा हैं और हमें आश्वासन दिया गया है कि 14 दिन में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी अगर 14 दिन में कोई कार्रवाई दोषी पुलिस अधिकारियों पर नहीं होती है तो 15 दिन हम बड़ा आंदोलन करेंगे ।।