जिले में धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश
नदी और तालाबों में मिले शव
एसपी कलेक्टर मौके पर पहुंचकर ली जानकारी
सिवनी मैं धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने की कुछ लोगों के द्वारा कोशिश की गई है…जिले के धूमा मझगवां और धनौरा में नदी और तालाबों के पास गला रेत कर गोवंशों की हत्या की गई है… जिससे कई इलाकों में सनसनी फैल गई है.. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाना में लगे हुए हैं…

मवेशियों के शव को देखकर लग रहा है कि 50 से ज्यादा मवेशियों की हत्या की गई है…. क्योंकि सभी के गले रेत कर हत्या की आशंका जताई जा रही है इस मामले को लेकर जहां प्रशासन सख्त नजर आ रहे है वही हिंदूवादी संगठन भी इस घटना का विरोध कर रहे हैं कलेक्टर क्षितिज सिंघल और पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह मौके पर पहुंचे हैं…
क्षितिज सिंघल,कलेक्टर सिवनी ने कहा
सभी बिन्दुओ में जांच करके दोषियों पर कार्यवाही की जांयगी , हमारे सभी अधिकारी मामले की जांच कर रहे है ।