सिवनी

  मध्यप्रदेश के सिवनी में शुक्रवार दिनाँक 31 मई 2024 को ग्राम कटंगी बंजर (बेलपेठ )में देवी अहिल्या बाई होल्कर जी की 299 वीं जयंती पर पाल समाज संगठन के द्वारा बड़े उत्साह से मनाया गया।

           कार्यक्रम में उपस्थित पाल समाज के जिला अध्यक्ष  शिवराम पाल ग्राम कटंगी,पाल समाज के संरक्षक एवं विमुक्त घूमन्तु एवं अर्द्ध घूमन्तु जनजाति महासंघ जिला प्रभारी भारतराम पाल ग्राम बेलपेठ धीरज पाल (जिला अध्यक्ष विमुक्त घूमन्तु एवं अर्द्ध घूमन्तु जनजाति महासंघ जिला seoni ) गिरजा पाल जनपद सदस्य बेलपेठ,समाज के वरिष्ठ रामसिंह पाल बेलपेठ, जगदीश पाल सिवनी, रूपलाल पाल चंद्रपाल चंदेल सिवनी,मम्मीसालकरामजी पाल  रामपाल, दिलीप नरवेती पूर्व सरपंच की गरिमामयी उपस्थिति में, सर्वप्रथम राजमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर का पूजन किया गया, पाल समाज अध्यक्ष शिवराम पाल व युवा साथियों द्वारा सभी उपस्थित अतिथीयों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया,जिलाध्यक्ष विमुक्त घूमन्तु एवं अर्द्ध घूमन्तु जनजाति महासंघ जिला सिवनी धीरज पाल द्वारा अपने उद्बोधन में माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन का परिचय सभी को कराया गया,समाज एवं अन्य समाज के मेधावी छात्र /छात्राओं को पाल समाज के मंच से स्कूल बैग,रजिस्टर पेन व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया ,बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई मंचासीन अतिथियों को गमछा श्रीफल भेंट किया गया, कार्यक्रम के अंत मे सभी के लिए रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया था ।

कार्यक्रम में उपस्थित समाज के ऊर्जावान कार्यकर्ता संदीप पाल जी (पाल समाज युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ) रविशंकर पाल (जिला अध्यक्ष युवा अखिल भारतीय पाल महासभा ) रामा पाल बेलपेठ,थानसिंह पाल, सुभम पाल बेलपेठ, देवी सिंग पाल जोगीवाड़ा, शशिभूषण पाल बेलपेठ  मेरसिंह पाल ग्वारी, दीना पाल, वीरेंद्र पाल ग्वारी ,राजेश पाल सिवनी, एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *