सिवनी

प्रदेश के मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव  मंडला लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते  के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने घंसौर पहुंचे थे ।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे सहित जिले के जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी की गरिमामाय उपस्थिति रही । इसी दौरान कांग्रेस पार्टी से हाल ही में भाजपा में समिल्लित हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष आनंद पंचवानी के नेतृत्व में कांग्रेस के 200 से अधिक कार्यकर्ताओ ने भाजपा की रीति नीतियो से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं।

राकेश मालवीय मीडिया प्रभारी व्यापारी प्रकोष्ठ जानकारी देते हुए बताया कि नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी आनंद पंजवानी ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश का गौरव बढ़ाने का कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं वह आम जनता के लिए गौरव का विषय है पूरी दुनिया आज भारत की ओर बड़ी आशा भाषी दृष्टि से देख रही है वहीं कांग्रेस पार्टी में धोखा और परिवारवाद के कारण घुटन महसूस होती है यही कारण है कि आज कांग्रेस पार्टी से बड़ी संख्या में बड़े-बड़े नेता भाजपा में समिल्लित हो रहे हैं ।

आनंद पंजवानी ने कहा कि आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  मंडला लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और लोकप्रिय नेता फग्गन सिंह कुलस्ते तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष आलोक दुबे की उपस्थिति में मेरे साथी रहे कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता कांग्रेस को त्याग कर भाजपा परिवार के सदस्य बन रहे हैं इनमें अनेक सरपंच और अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित नेता हैं जिन्होंने वर्षों तक कांग्रेस में कार्य किया है श
पंजवानी ने अपने साथियों को भाजपा की और सदस्यता दिलाते हुए उन्हें बेहतर निर्णय के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *