मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में जिला अस्पताल में नर्सेज की हड़ताल निरंतर आज भी जारी रही है। जिला अस्पताल के परिसर में नर्सों ने रैली निकालकर नारे लगाकर प्रदर्शन किया।।
जिला अस्पताल के परिसर में जिले भर से एकत्रित हुई नर्सों ने बुधवार को हड़ताल जारी रखी और जिला अस्पताल परिसर में रैली भी निकाली रैली के दौरान नर्सों ने जमकर नारेबाजी की और हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए नर्सेज जिला अस्पताल के परिसर पहुंची।।
नर्सों के अनुसार सरकार जब तक उनकी मांगे नहीं मानेगी तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी नर्सों की हड़ताल से सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई है। जिला अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों का डॉक्टर इलाज तो कर रहे है पर नर्सों की हड़ताल हो जाने पर मरीजों को व्यवस्थाओं से वंचित रहना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में मरीजो को सरकारी व्यवस्थाओं का लाभ ना मिलने के कारण मजबूरन प्राइवेट अस्पताल या प्राइवेट डॉक्टर की क्लीनिक जा कर इलाज कराना पड़ रहा है।।
जिला अस्पताल की ओपीडी में जहां 400 से 500 मरीज रोजाना नगर व ग्रामीण अंचलों से आकर अपना इलाज कराते थे वही नर्सों के हड़ताल में जाने से अस्पतालों की ओपीडी खाली पड़ी हुई है वही कुछ मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें सही इलाज नहीं मिल पा रहा है अस्पताल के डॉक्टर भी मरीजों को चेक करने के बाद दवाएं लिख रहे हैं।।
प्राइवेट अस्पताल व क्लिनिको में मरीजों की भीड़:- जिले में नर्सों के हड़ताल में चले जाने से किसी भी सरकारी अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज ना होने के कारण मरीजों को सही इलाज नहीं मिल रहा है मरीज अपनी व्यवस्था के अनुसार निजी अस्पताल व क्लीनिक में जाने के लिए मजबूर हो गए इसके कारण आर्थिक स्थिति कमजोर मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य केंद्रों में नर्सों की हड़ताल पर स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी हो गई क्योंकि मजबूरी वश ग्रामीणों को इन बिना डिग्री धारी डॉक्टरों के पास जाकर इलाज कराना पड़ रहा है।।
सरकारी डॉक्टरों के अनुसार बताया गया कि अस्पताल में नर्सों की हड़ताल के कारण मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है और गंभीर मरीजों को जिले के बाहर रेफर किया जा रहा है अस्पताल में मरीजों को भर्ती नहीं करने के कारण लगभग अस्पताल के सभी वार्ड खाली पड़े हुए हैं ।।