महामारी से बचने वैक्सीनेशन ही एक मात्र विकल्प: दिनेश राय मुनमुन

सिवनी
योगदिवस के दिन वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी द्वारा किया गया। 21 जून से 30 जून 2021 तक जिले मे चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम वैक्सीनेशन महाअभियान रथ को भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे जी, जिला कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग जी की गरिमामय उपस्थिति मे हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा नवनिर्मित आयुष विभाग के भवन मे बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा योग दिवस के दिन नगर के तिलक हाई स्कूल मे बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ कर मंचीय कार्यक्रम मे भाग लिया। तत्पश्चात श्री राय ने बारापत्थर स्थित कम्प्यूटर सेन्टर मे कलचुरी (समाज) फाउण्डेशन के वैक्सीनेशन सेन्टर का फीता काटकर शुभारंभ किया। जहां पर समाज के पदाधिकारियों के द्वारा विधायक दिनेश राय मुनमुन सहित अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया ।

इसके पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम हथनापुर पहुंचे। जहां पर आपने वैक्सीनेशन सेंटर व शिविर कार्यक्रम मे भाग लेकर प्रमाण पत्र वितरित किये। इसके साथ ही विधायक निधि से प्रदत्त जिम का शुभारंभ किया गया। तथा परिसर मे वृक्षारोपण भी किया।।
विधायक दिनेश राय मुनमुन ने शहरी क्षेत्र एवं विभिन्न ग्रामों का दौरा कर लाऊड स्पीकर के माध्यम से आमजनों से टीकाकरण अवश्य कराने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हमारे पास वैक्सीन ही एक मात्र विकल्प है। वैक्सीन लगवाए बिना जीवन की सुरक्षा नही की जा सकती। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति नजदीकी वैक्सीनेशन सेन्टर पहुंचकर स्वयं वैक्सीन लगवाएं एवं अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।।
इस अवसर पर डा. गजेन्द्र डहरवाल, जितेन्द्र चौकसे एवं जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मेश्राम , एसडीएम अंकुर मेश्राम , तहसीलदार पीयूष दुबे , मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे , संतोष तिवारी, सहायक यंत्री, मो. जिब्राईल मंसूरी मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित थे।।