मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ की तुलना आतंकवाद से कर उनके ऊपर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है ।।

मध्य प्रदेश के सियासी गलियारे में उठापटक लगातार जारी है ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी और मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तुलना आतंकवादियों से की है ।।

मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऊपर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तुलना आतंकवादी से करते हुए कहा कि कमलनाथ का यह बयान आतंकवादियों की श्रेणी में आता है। इसलिए पूर्व मंत्री कमलनाथ के ऊपर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।।

मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने यह पहली बार कमलनाथ के ऊपर तंग नहीं करता है इससे पहले भी कमलनाथ सरकार पर बयान देखकर मध्य प्रदेश की राजनीति सियासत पर हलचल मचा दी थी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया समाचार एजेंसी ANI को कहा था कि कमलनाथ सरकार को तब संकट तब होगा जब हमारे नेता ज्योतिराज सिंधिया की उपेक्षा या अनादर सरकार करेगी तब निश्चित ही तौर पर कमलनाथ सरकार पर काले बादल छा जाएंगे और वह क्या करके जाएगा यह मैं नहीं कह सकता ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *