जिले की विकासखंड केवलारी के अंतर्गत थाना उंगली के अंतर्गत ग्राम रतनपुर मैं बाघ ने एक महिला को शिकार बनाया है यह महिला रविवार की सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने पहुंची थी जहां पहाड़ियों के बीच बैठे बाघ ने महिला को शिकार बनाया है बाघ के हमले में 45 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्राम वासियों में दहशत है यह घटना सुबह 8:00 बजे के लगभग की बताई जा रही है ।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रतनपुर निवासी सुषमा पति संजय राहंगडालेे के रूप में मृतिका की पहचान की गई है बताया जाता है कि जिस क्षेत्र में यह घटना घटित हुई है वह कान्हीवाड़ा फॉरेस्ट एरिया में आता है मृतिका अपने गांव के नजदीक ही अन्य महिलाओं के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी तभी झाड़ियों के बीच से आदमखोर बाघ ने महिला पर हमला कर दिया और साथ ही महिलाओं के सामने मृतिका को झाड़ियों के तरफ ले जाकर अपना शिकार बना लिया ।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनपुर गांव के लोग समीप के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने का कार्य कर रहे थे पति और पत्नी समेत तेंदूपत्ता की कटाई छटाई का काम कर रहे थे पास ही पति द्वारा पत्तों तोड़ने का काम में लगा हुआ था और कुछ ही दूरी पर पत्नी सुषमा काम कर रही थी तभी पत्थरों के बीच में छुपा बैठा भाग ने महिला पर हमला कर दिया और महिला को लगभग 100 मीटर तक खींच कर पत्थरों के बीच ले गया पत्नी को नजर से वजन होता देख पति ने उसे यहां वहां ढूंढा तो उसे मौके पर बाघ नजर आया और बाघ ने महिला को अपने शिकंजे में दबाया हुआ था संजय के द्वारा शोर मचाया गया जिससे आसपास तेंदूपत्ता तोड़ रहे साथी गण दौड़ कर संजय के पास आए शोर होता देख बाघ मौके से भाग गया।।

ग्रामीणों के अनुसार बाघ के हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई । ग्राम वासियों ने बताया की सूचना देने पर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे साथी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल पर वन विभाग के द्वारा कागजी कार्रवाई की गई बताया जाता है कि मृतिका के दो बच्चे हैं पूर्व में भी इस जंगल में बाघ ने एक लड़की को अपना शिकार बनाया था उस बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा काफी मशक्कत की गई थी उसके बाद भी बाघ को पकड़ा ना जा सका था।।

ग्रामीणों की माने तो जंगल का यह भाग आदमखोर हो चुका है जिस कारण आसपास के ग्रामीण दहशत में रह रहे थे और आज आज की घटना से आसपास के ग्रामों में भी दहशत का माहौल पुनः बन गया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *