मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद लगातार ही रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir injection) की कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ जारी है, सिवनी से रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir injection) की कालाबाजारी करने वाले कमलेश्वर प्रसाद दीक्षित को STF की टीम ने ग्वालियर स्टेशन से गिरफ्तार किया है।।

आरोपी कमलेश्वर प्रसाद दीक्षित

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के समय आरोपी कमलेश्वर प्रसाद दीक्षित के पास से पांच इंजेक्शन मिले वह अपना पूरा रैकेट सोशल मीडिया के माध्यम से चलाता है उसके पास जैसे ही इंजेक्शन की डिमांड आती तो वह सोशल मीडिया ग्रुप में सक्रिय हो जाता बताया जाता है कि आरोपी पेशे से वकील है और 2018 में सिवनी विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव भी लड़ चुका है ।।

मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के इस दौर में कालाबाजारी अपने चरम पर है इस समय बाजार में रेमडीेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी बहुत अधिक मूल्य पर हो रही है बाजार में असली इंजेक्शन के साथ-साथ नकली इंजेक्शन में मार्केट में बिक रहे शनिवार को ऐसे ही शातिर आरोपी को स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने ग्वालियर के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से 5 इंजेक्शन भी मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है कि यह इंजेक्शन असली है या नकली है और आरोपी के पास या इंजेक्शन कहां से आए हैं ।।

ग्वालियर मैं स्पेशल टास्क फोर्स के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सिवनी निवासी कमलेश्वर प्रसाद दीक्षित 40 वर्ष निवासी रघुनाथ कॉलोनी के रूप में हुई है आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी आवश्यक वस्तु अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ स्पेक्टर चेतन सिंह बेस को सूचना प्राप्त हुई थी कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग रेमडीसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं सूचना के आधार पर उन्होंने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया और उसके जरिए कोरोनावायरस पेशेंट का भाई बनकर सोशल मीडिया में इंजेक्शन की डिमांड का मैसेज वायरल किया मैसेज वायरल होते ही एक युवक ने उनसे संपर्क किया और दोनों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ एसटीएफ के द्वारा 5 इंजेक्शन की डिमांड रखी गई और इंजेक्शन की आवश्यकता तत्काल है यह बात रखी गई आवश्यकता को भागते हुए दलाल ने 30000 रुपये में एक इंजेक्शन देने की बात कही, जिस पर सौदा तय हुआ । इंजेक्शन की डिलीवरी देने के लिए आरोपी शनिवार की दोपहर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां योजना अनुसार एसटीएफ ने इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कमलेश्वर प्रसाद दीक्षित का सपना विधायक बनने का था जो पूरा ना हो सका आरोपी पेशे से वकील है और सिवनी में इसका कंप्यूटर इंस्टिट्यूट भी है आरोपी कमलेश्वर प्रसाद सन 2020 के लॉक डाउन के बाद से आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परेशान चल रहा था और सन 2021 में वह कालाबाजारी में उतर गया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *