अस्पताल परिसर में जमीन पर लेटा रहा बुजुर्ग मरीज, मीडिया में बात आने के बाद जगा प्रशासन, घंटो से खंभे से बंधा था Oxygen सिलेंडर
सिवनी
मन विचलित कर देने वाली ये खबर मध्य प्रदेश के सिवनी के सरकारी अस्पताल से आ रही है, जिला अस्पताल में एक मरीज़ अस्पताल के बाहर (अस्पताल परिसर) की जमीन पर लेटा हुआ है । आपको इन फोटो में मरीज के साथ पास ही एक खंभा और खंभे में लगा ऑक्सीजन सिलेंडर दिखाई दे रहा होगा । और उस मरीज को उसी सिलेंडर से उसे ऑक्सीजन मिल रही है, मरीज के साथ बैठी महिला मरीज की रिश्तेदार है ।।

मरीज के साथ बैठी रिश्तेदार महिला ने बताया कि वो बुधवार शाम से इसी तरह ऑक्सीजन लगाकर अस्पताल के बाहर बैठे हुए हैं । ओर अस्पताल की तरफ से कोई जिम्मेदार ने पूछ परख नही की और उन्हे गुरुवार की दोपहर तक किसी प्रकार का कोई इलाज नहीं मिल पाया है ।।

मीडिया में यह खबर जैसे ही सामने आई अस्पताल प्रबन्धन ने आनन-फानन में स्ट्रेचर लाकर मरीज को अस्पताल के अंदर भर्ती कराया गया है, मरीज को लगभग 18 घंटे तक जमीन पर ही ऑक्सीजन के साथ लेटना पड़ा जहां उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था ।