जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले घाट कोहका परिक्षेत्र के बीट आगरी के कम्पार्टमेंट 454 से लगे क्षेत्र में घासीराम वर्मा पर शुक्रवार की सुबह बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले से वृद्ध की घटना स्थल पर मौत हो गई।।

क्षेत्र संचालक व मुख्य वनसंरक्षक पेंच टाईगर रिजर्व विक्रम सिंह परिहार ने ITV को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र घाट कोहका के बीट आगरी के कम्पाटमेंट 454 से लगे हुए एक किसान के खेत में वृद्ध घासीराम (58) पुत्र किशन लाल वर्मा निवासी ग्राम एरमा महुआ बीन रहा था। इसी दौरान बाघ ने अचानक हमला कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।।

घटना की जानकारी मिलते ही पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक एस.बी.सिरसैया व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को त्वारित दी जाने वाली राहत राशि प्रदान की। उप संचालक सिरसैया ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। यह बहुत ही दुखद घटना है पेंच परिवार ईश्वर से शोक संतृप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता है।

बताया गया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। पेंच प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को दी जाने वाली 04 लाख रूपये की मुआवजा राशि दी जायेगी। क्षेत्र संचालक ने लोगों से अपील की है कि ग्रामीण महुआ बीनने अकेले न जायें, ग्रुप में जायें। जंगल में प्रवेश करते समय सतर्कता और सावधानी जरूर बरतें ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *