
सिवनी। कान्हीवाड़ा के गांव थावरी में रविवार होली के दिन गेहूं के खेत में आग लगने से गेहूं की सूखी फसल जलकर राख हो गई ग्रामवासियों व किसानों ने बताया कि बिजली के तारों से निकली चिंगारी से खेत में लगी गेहूं की सूखी फसल में आग लग गई तथा हवा चलने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग चारों तरफ तेजी से फैलती हुई कई किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले ली किसानों ने बताया कि लगभग 40 से 45 एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।।
किसानों में सियाराम ठाकुर, डब्बल ठाकुर, शिवनाथ ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, विनोद ठाकुर आदि ने बताया कि रविवार को खेतों के ऊपर से गुजरी बिजली लाइन के तारों से चिंगारी निकली और गेहूं की सूखी फसल में आग लग गई आसपास के लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया इसके बावजूद भी 40 से 45 एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने सरकार से क्षतिग्रस्त फसल का शीघ्र ही उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।।