पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है।

निर्देशों के परिपालन में दिनांक 19/03/2021 को थाना धूमा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई ग्राम नागनदेवरी में बाबा घाट नदी किनारे एक व्यक्ति द्वारा कच्ची शराब बिक्री करने के उद्देश्य से बनाई जा रही है।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन श्री आर.एन. परतेती के द्वारा थाना प्रभारी धूमा को पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी धूमा के द्वारा पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा ग्राम दरगड़ा में नागनदेवरी में बाबा घाट नदी किनारे घेराबंदी कर दबिश दी गई मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया तथा तलाशी लेने पर मौके से प्लास्टिक की 105 डिब्बों में 55 लीटर अवैध कच्ची शराब को विधिवत् जप्त कर एवं 09 डिब्बों में भरे महुआ लाहन को नष्ट कर आरोपी के विरुद्ध थाना धूमा में अप.क्र. 89/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।।

गिरफ्तार आरोपी

1. कमलेश उर्फ भूरा पिता रामवगस यादव निवासी नागनदेवरी थाना धूमा

जात संपत्ति

कुल 55 लीटर कच्ची शराब ।

कुल मशरुका :-

कीमत 5500/ रुपये ( पांच हजार पांच सौ रुपये)।

सराहनीय कार्य

थाना प्रभारी धूमा उनि राहुल बघेल, सउनि बी डी कुमरे, आर शंकर बोपचे, आर आर रवि यादव का योगदान रहा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *