भवानी देवी ने तलवारबाजी में क्वालीफाई कर ओलंपिक में जाने वाली पहली भारतीय महिला बनी टोक्यो 2021 के ओलंपिक में तलवारबाजी करेंगी

भवानी देवी ऐसी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं जो तलवारबाजी तलवारबाजी में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई की है उन्होंने रविवार को हुए फेंसिंग विश्वकप चयन में तलवारबाजी में क्वालीफाई करते हुए मेजबान टीम हंगरी को क्वार्टर फाइनल में हरा दिया है जिसका फायदा दक्षिण कोरिया को हुआ है दक्षिण कोरिया सीधे सेमीफाइनल में जा सकेगा भवानी देवी ने समायोजित अधिकारी के रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानी देवी फिलहाल 45 नंबर पर हैं और रैंकिंग के आधार पर वह पहला स्थान हासिल किया है ।।
5 अप्रैल 2021 तक विश्व रैंकिंग के आधार पर एशिया और ओशिनिया क्षेत्र के लिए दो व्यक्तिगत स्पॉट बनाए थे भवानी 45 वे स्थान पर है लेकिन रैंकिंग के आधार पर दो उपलब्ध सलॉटस में से एक पर कब्जा कर लेंगे । भवानी की योग्यता की पुष्टि अगले महीने होने वाली रैंकिंग के मुताबिक की जाएगी।।
भवानी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक नई पहचान दी है तमिलनाडु की रहने वाली भवानी 8 बार के राष्ट्रीय चैंपियन रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी उन्होंने कभी हार नहीं मानी थी और टोक्यो खेलों के लिए योग्यता हासिल करने के लिए प्रयासों को आगे बढ़ाया और इटली में अपना प्रशिक्षण लगातार जारी रखा ।