नैनपुर – नैनपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले भैंसवाही ग्राम का नाम बदलकर गोकुल धाम करने की मांग की गई है। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष नरेश चंन्द्रोल ने मांग रखते हुये तदाशय का पत्र प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके को सौपा है।

कहा गया है कि भैंसवाही ग्राम का नाम आज सनातनी भावनाओं के अनुरूप नहीं है। पिछले दशकों में होने वाली यहां की गैर सनातनी घटनाओं ने इस ग्राम के न केवल वातावरण को प्रभावित किया है। अपितु ग्राम के नाम को भी प्रासांगिक बना दिया है। अतः अब इस ग्राम के नाम को परिवर्तित कर इसे एक नया पथ प्रदान करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। हिंदू भावनाओं को दृष्टि पात करते हुए अब इसका नाम गोकुलधाम किया जाए। ताकि यह ग्राम अब नए सिरे से अपनी पहचान बना सके। उक्त पत्र को संज्ञान मे लेकर मंत्री सम्पतिया उइके ने जिले के कलेक्टर को पत्र लिखकर स्थानीय जन भवनाओ से अवगत कराया है। साथ ही जन भावनाओ के अनुरूप उचित कार्यवाही कर भैंसवाही ग्राम का नाम गोकुल धाम करने की अनुशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *