जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए – कलेक्टर

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिला चिकित्सालय मंडला का निरीक्षण किया

मंडला – कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने रविवार को जिला चिकित्सालय मंडला का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को समाज सेवा करने का महत्वपूर्ण कार्य मिला है।

स्वास्थ्य विभाग को इस समाज सेवा के कार्य को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना चाहिए। उन्होंने जिले में मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी ली तथा मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए समुचित प्रबंध करने को कहा। जिससे किसी भी प्रकार की महामारी न फैल पाए और उसे तत्काल नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने जिला चिकित्सालय में प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिला चिकित्सालय के अमले को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य अमले को मरीजों के साथ स्थानीय बोली में बात करने को कहा गया। जिससे मरीज अपनी बोली के माध्यम से अपनी बीमारियो के बारे में विस्तार से बता सके और उसका बेहतर ढंग से उपचार हो सके। उन्होंने जिला चिकित्सालय में दर्ज सर्पदंश के प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिला चिकित्सालय में सर्पदंश की आवश्यक दवाईयाँ रखने के निर्देश दिए। जिससे सर्पदंश से पीड़ित मरीजों का समय पर उपचार किया जा सके। उन्होंने इसके बाद जिला चिकित्सालय में उपलब्ध दवाइयों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी मरीज बाहर से दवाइया न खरीदे। मरीजों को हर प्रकार की दवाइया जिला चिकित्सालय में ही उपलब्ध कराए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिले में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर संस्थागत प्रसव के बारे में मासिक जानकारी भी ली।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सभी उपकरणों और संसाधनों का रखरखाव बेहतर ढंग से करे। उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था का समुचित प्रबंध करने को कहा ।कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से चर्चा करते हुए उन्हें प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिला चिकित्सालय ने भर्ती मरीज आकांक्षा यादव, गीता नंदा, आसमा तबसुसूम गोशल यादव  चरण सिंह कुशराम और सपना पड़वार से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *