नगर की महिला सामाजिक संगठनों ने निकाला मौन जुलूस
कोलकाता के ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप, मर्डर की घटना का विरोध
आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग
मंडला — कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं जघन्य हत्या की हुई दरिंदगी का विरोध देश भर में चल रहा है, सामाजिक संगठन एवं जागरूक नागरिक इसका जमकर विरोध कर रहे हैं और आरोपियों को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। महिला सदस्यों ने बताया कि आज महिलाओं का जीवन सुरक्षित नहीं है, ड्यूटी के दौरान भी ऐसा वीभत्स अपराध और मर्डर हो इससे यही साबित होता है कि महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है।

आज नगर की महिला संगठनों ने मौन जुलूस निकाला जो कि बैगा बेगी चौक से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरा, इसमें महिलाओं ने सफेद वेशभूषा धारण करते हुए शांति पूर्वक अपना विरोध प्रदर्शन किया। इसमें ना कोई नारेबाजी की अपितु सिर्फ मौन विरोध प्रदर्शन किया और इस वीभत्स घटना में शामिल सभी आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की जिससे ऐसी घटना दोबारा घटित नही हो।
महिलाओं ने कहा कि इसके लिए कड़े कानून बनाए जाने चाहिए, जिससे महिलाएं सुरक्षित होकर अपना जीवन यापन एवं ड्यूटी कर सके, सामाजिक संगठनों के आह्वान पर रोटरी क्लब, इन्हरव्हील क्लब मंडला मेकल, वैश्य महासम्मेलन के सदस्य, डॉक्टर्स स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, चौरसिया महिला मंडल, सोनी समाज महिला मंडल बड़ी संख्या में नगर की महिलाओं ने सहभागिता दी।