मंडला में कछवाहा समाज मनाएंगा धूमधाम से भगवान लवकुश का जन्मोत्सव

रक्षाबंधन के दिन भगवान लवकुश का जन्मोत्सव

19 अगस्त को भगवान लवकुश को पूजन

21 अगस्त को निकाली जाएगी वाहन रैली

मंडला में कछवाहा समाज मनाएंगा धूमधाम से भगवान लवकुश का जन्मोत्सव

मंडला – कछवाहा समाज मंडला द्वारा विगत वर्ष निर्णय लिया गया था कि, अब हर वर्ष कैलेंडर तिथि के अनुसार ही भगवान लवकुश का जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया जाना है। इस बार 19 अगस्त सोमवार, रक्षाबंधन के दिन भगवान लवकुश का जन्मोत्सव है। श्रीराम मंदिर परिसर की सजावट किया जाना है। इस दिन सभी शाम 5 बजे श्रीराम मंदिर पड़ाव परिसर में ही भगवान लवकुश का नवनिर्मित मंदिर में पूजन होगा और दिनांक 21 अगस्त बुधवार को प्रात: 9 बजे पूजन, स्वल्पाहार के बाद श्रीराम मंदिर पड़ाव से ही दोपहिया वाहन रैली मुख्य मार्ग से होते हुए नगर भ्रमण करेगी।

कछवाहा समाज अध्यक्ष शशिशंकर कछवाहा ने बताया विगत वर्ष की ही तरह इस बार भी दो पहिया वाहन रैली में रथ बग्घी होगी। जिसमें भगवान लवकुश की झांकी उसके पश्चात डाला बॉडी वाहन में भगवान श्री राम और भगवान श्री लवकुश का कटाउट उसके बाद डी. जे. साउंड सिस्टम इसके बाद सभी दोपहिया वाहन उसके बाद फोर व्हीलर वाहन रैली सुबह 10 बजे श्रीराम मंदिर पड़ाव से प्रारंभ होगी।

चिलमन चौक, बस स्टेंड, लालीपुर, बिंझिया तिराहा होते हुए नेहरू स्मारक, रपटा पुल होते हुए बजरंग चौराहा महाराजपुर, रेलवे स्टेशन रोड, संतोषी माता मंदिर के सामने से वापस नेहरू स्मारक, रेडक्रॉस होते हुए बढ़ चौराहा, उदय चौक, बुधवारी चौक, झूला पुल के बाजू से बलराम चौक इलाही चौक होते हुए, राज वीडियो के सामने से पड़ाव हनुमान मंदिर के सामने होते हुए वापस श्रीराम मंदिर पड़ाव में वाहन रैली का समापन होंगी तपश्चात सभी सहभागी साथियों हेतु भोजन व्यवस्था इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *