नैनपुर -पुलिस चौकी पांडीवारा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया।

मोटरसाइकिल रैली चौकी पांडीवारा से निकलकर ग्राम पांडीवारा मानेगांव, चिरईडोंगरी भालीवाडा पौड़ी का भ्रमण किया। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत चौकी प्रभारी पांडीवारा द्वारा प्राथमिक शाला पोंडी में बच्चों को चौकी पांडीवारा की ओर से तिरंगा वितरण किया गया एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बच्चों को अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए निर्देशित किया गया।।