बैहर, मंडला, बम्हनी, घुघरी, गढ़ी, बिछिया के 17 जुआरी गिरफ्तार, 5 फोर व्हीलर भी पकड़ाई.

मंडला

पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा जी के निर्देश पर जुआ फड़ पर कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, एसडीओपी बिछिया आसिफ इकबाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र धुर्वे और थाना टीम ने थाना बिछिया की सीमा पर गढ़ी सड़क मार्ग सिझोरा चार टोला के जंगल में दिनांक 08/08/24 को शाम को छापा मारा जंहा 17 जुआरी को जुआ खेलते पकड़ा गया । खुले जंगल में से सभी को जंगल से निकाला गया इनके कब्जे से जुआरीयों द्वारा जुआ खेलने आने में प्रयुक्त 5 फोर व्हीलर वाहन कीमती 26 लाख, जुए फड मे मिली रकम 78200 रू, 17 नग मोबाइल फोन 86000 रू,अन्य सामग्री बरसाती तिरपाल, एलईडी लाइट, बैटरी, की जप्त की गई है।।। जुआ फड से नगद 78000 रू की राशि जप्त की गई है।

जप्त की गयी सामग्री

जुए में नगदी रकम 78200 रू, 5 फोर व्हीलर वाहन कीमती 26 लाख रू,17 नग मोबाइल फोन कीमत 86000 रू,कुल सामग्री 27,66900 रू.. की जप्त की गई…

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

आरोपियों मे साजिदखान,श्यामलाल ,इस्माइल उद्दीन ,शाहरुख खान ,अनिल तिल्लासी,सभी 06 निवासी निवासी बैहर जिला बालाघाट
मंतोष साहू ,महेश दास दोनों निवासी घुघरी जिला मंडला ,
रोहित रघुवंशी निवासी थाना बम्हनी बंजर जिला मंडला, रिकी पाल सिद्ध बाबा टेकड़ी जबलपुर ,निखिल हरदहा निवासी बिनेका जिला मंडला ,संतोष कुमार वार्ड नंबर 8 बिछिया जिला मंडला ,लाला सिंह ठाकुर बिछिया मंडला ,विकास चौकसे घुघरी जिला मंडला ,मनीष साहू थाना गडी जिला बालाघाट ,मनोज बोरिकर बैहर जिला बालाघाट ,सम्मेलन यादव थाना गड़ी जिला बालाघाट ,महेश बंजारा बम्हनी बंजर जिला मंडला शामिल है ।

कार्यवाही मे इनकी रही भूमिका

कार्यवाही में थाना बिछिया से थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, हमराह स्टाफ उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय, उप निरीक्षक जगदीश पंन्द्रे, सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक जय पांडे, शरद सरोते, अजीत परते आरक्षक हेमंत शिव, अरविंद बर्मन, संजय कटरे, रजनीकांत, गजरूप उद्दे, महेंद्र सिरसाम, SAF आरक्षक मुकेश सिसोदिया, विनोद मुजाल्दे, अमित मुजाल्दे साइबर सेल टीम मंडला शामिल रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *