अंचल के नदी नाले उफान पर,सिवनी और बालाघाट का सड़क संपर्क फिर टूटा

नैनपुर – बीती रात से हो रही अनवरत बरसात के बाद एक बार फिर अंचल के नदी नाले उफान पर है। सिवनी जिले को जोड़ने वाला थांवर पुल पुनः बाढ़ की चपेट में था । जिससे पिछले 20 घंटी से सिवनी का सड़क सम्पर्क टूटा हुआ था । जबकि जेवनारा पिंडरई मार्ग, बंधा डिठोरी मार्ग के साथ बालाघाट से सड़क सम्पर्क भी बाधित रहा है। पिछले 15 दिनों के भीतर ऐसे हालात तीसरी बार बने है। थावर नदी मे बाढ़ के कारण पुल बार क्षतिग्रस्त हो गया है। इस बार की बाढ़ ने पुल को कितना नुकसान पहुँचाया है। यह पुल से पानी उतरने के बाद ही पता चला । यह बात तो तय है कि पुल मे जब तक फिर से मरम्मत नहीं की जाएगी वह आवागमन के लिये उपलब्ध नहीं हो सकेगा। बीजेगांव बाँध के खोले गये गेट और लगातार बारिस के कहर ने एक बार फिर लोगो के लिये परेशानी खड़ी कर दी है

जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं लोग

जाहिर है कि नैनपुर से सिवनी जिले के दूरस्थ लगभग 50 ग्रामो का रोज़मर्रा का सम्बन्ध है। जिन्हे अपने जीवन यापन के लिये रोज नैनपुर आना पड़ता है। मगर नदी मे बाढ़ के हालात के बाद जर्ज़र हुए पुल से लोग परेशान हो जाते है। वर्तमान में यहां बनने वाले नये पुल के सहारे ओर जर्ज़र हुए पुल से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की जुगत में लगे रहते है। ऐसे ही दृश्य कल ओर आज दिखाई दिया जब कुछ युवक व युवती निर्माणाधीन पुल के गर्डर से बांस बलियो के सहारे पुल पार करते रहे। उफनती नदी मे इतनी ऊँचाई से इसे इस तरह पार करना कितना जोखिम भरा है इसे देखकर ही लोगो कि रूह कांप रही थी। वही बाढ़ उतरने के बाद जर्जर हुए पुल से भी लोग पैदल और अपनी मोटरसाइकिल लेकर अपनी जान जोखिम मे डालकर पार करते नजर आए अपेक्षा जताई जा रही है कि यहाँ प्रशासनिक पहरे कि आवश्यकता है। वरना कोई बड़ा हादसा होते देर नही लगेगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *