नैनपुर – जिले के समस्त पेयजल स्त्रोतों का दूसरे चरण में क्लोरिनेशन का कार्य शुरू किया गया है। विकासखंड बिछिया के ग्राम खमरोटी, नकावाल, बिशनपुरा, गोपांगी, धुतका, दरियागोंदी, लपटी, बरिहा, केवलारी में, विकासखंड निवास के ग्राम बस्तरी, मोहपानी, झालपानी, लुहारी, जंगलिया, महुआटोला, खमरिया, भानपुर, बिसौरा में, विकासखंड नैनपुर के ग्राम अमझर, चंदियाजर, मानेगांव, रमगढ़ी, पालासुंदर, सुभेवाड़ा में, विकासखंड मंडला के ग्राम सिंगारपुर, कटंगाटोला, मनोटजर, सिमरिया में किया गया ।

विकासखंड मोहगांव के ग्राम मचला, मिर्चाटोला, पिपरिया, बोड़ासिल्ली में, विकासखंड नारायणगंज के ग्राम कुड़ामेली, सिंघनपुरी, कोबरी कला, गुजरसानी में, विकासखंड मवई के ग्राम मवई, रमतिला, नवनादर, बीजा, चंदगांव, सिंघौरी, भड़ली में एवं विकासखंड घुघरी के ग्राम पिपरिया कला, देवहारा में क्लोरिनेशन का कार्य किया गया।।