मंडला
प्रबंध संचालक, म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर विद्युत वितरण कंपनियों में 5एस मेथोडोलॉजी लागू की गई है। सभी अधिकारी, कर्मचारी स्वच्छ वातावरण में कार्य कर सकें एवं कार्यों में गति आए। इसी तारतम्य में वृत्त कार्यालय मण्डला, संचा., संधा. संभाग मण्डला, संचा., संधा. संभाग बिछिया एवं उपसंभाग मण्डला शहर वितरण केन्द्र को 31 जुलाई 2024 को आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, साफ-सफाई, रंगाई पुताई, उपभोक्ताओं के सुविधा के लिये बैठक की व्यवस्था, पीने का स्वच्छ पानी, स्वच्छ वातावरण, फाईलों का व्यवस्थित रखरखाव, प्राथमिक उपचार बाक्स की व्यवस्था, शिकायत पेटी, इमरजेंसी नंबर, सूचना पटल में दर्शाये गये हैं।