मंडला


जिला स्तरीय शिक्षा समिति की बैठक जिला पंचायत मंडला के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्व प्रथम बैठक के निर्धारित एजेंण्डवार चर्चा एवं समीक्षा की गई।

जिसके अनुक्रम में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति शासन नियमानुसार करने, अतिशेष शिक्षकों का समायोजन शून्य शिक्षकीय शालाओं में किया जाना, जर्जर भवनों में मरम्मत कराने हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन की ओर प्रेषित करने, छात्रावास, आश्रमों में प्रतिमाह स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई एवं गुणवत्ता युक्त पोष्टिक भोजन निर्धारित मीनू अनुसार प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में शासन के दिशा निर्देशों के तहत खेल गतिविधियां कराये जाने के साथ-साथ जिला, संभाग, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में इंजी. कमलेश तेकाम उपाध्यक्ष जिला पंचायत मंडला एवं अध्यक्ष शिक्षा स्थायी समिति जिला मंडला, जिला पंचायत मंडला सदस्य जगत मरावी, जिला पंचायत सदस्य गीता मरावी, जिला पंचायत सदस्य सावित्री धूमकेती, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मंडला, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, सहायक संचालक अन्य पिछड़ा वर्ग, डीपीसी, बीईओ, बीआरसी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *