मंडला

विगत कई वर्षो से सहायक शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदोन्नती के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। इनके द्वारा नेता, अधिकारी, कर्मचारी, वरिष्ठ अधिकारियों से आवेदन, निवेदन किया गया।

जिसके बाद सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उईके, अध्यक्ष जिला पंचायत मंडला संजय कुशराम और मंडला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मंडला के निर्देशन में सहायक आयुक्त जगेत साहब के साथ रंजीत गुप्ता, श्री धुर्वे, विष्णु सिंगोर, मंगल मरकाम, राजेश बर्मन के अथक प्रयासों से सहायक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर प्रभार मिलना संभव हो सका। इस कार्य को अंजाम तक पहुंचने में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारीयों का विशेष योगदान रहा। सहायक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक पद का प्रभार मिलने पर

अध्यक्ष जिला पंचायत संजय कुशराम के निवास स्थान पर जाकर स्वागत, अभिनंदन किया गया। इसके बाद सहायक आयुक्त एवं उनकी टीम का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस स्वागत सम्मान की बेला में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान अध्यक्ष विवेक शुक्ला, असीम गौतम, अखिलेश चंद्रोल, राजकुमार सिंगौर, योगेश चौरसिया, राकेश शुक्ला ने ऐसे शिक्षक जो पात्र है और किसी कारण उनका नाम छूट गया है, उनके विषय में सहायक आयुक्त से विस्तार पूर्वक

चर्चा की। जिस पर सहायक आयुक्त ने संगठन को आश्वासन दिया कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होगा। किसी त्रुटि या भूल वश कोई पात्र शिक्षक का नाम छूट गया है तो इसके लिए शिक्षक संघ सभी साथियों को संगठन के माध्यम से अवगत करा दें और समय सीमा पर अपना अभ्यावेदन मय दस्तावेज के अपने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से तत्काल प्रस्तुत करें जिससे प्राप्त अभ्यावेदनों की समय पर समीक्षा की जा सके।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *