भारत स्काउट-गाइड जिला संघ मण्डला के तत्वावधान में नैनपुर विकासखण्ड के विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती जाग्रति श्रीवास्तव एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री विजेन्द्रधर द्विवेदी जी के निर्देशन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव व शासकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय धतूरा के स्काउट-गाइड छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाफ ने मिलकर आज 1 अगस्त को "विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस" का आयोजन किया।

नैनपुर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत विकाशखण्ड शिक्षा अधिकार जागृति श्रीवास्तव एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक विजेंद्रधर द्विवेदी के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा में दीपप्रज्वलित कर,सरस्वती वंदना व स्काउट- गाइड प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

स्वागत की बेला में मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदया एवं विशिष्ट अतिथि विकाशखंड स्रोत समन्वयक महोदय एवं प्रभारी प्राचार्या बलप्रीत कौर के मार्गदर्शन में स्काउट- गाइड के छात्रों द्वारा विद्यालय स्टाफ रजनी हरदहा, माल्ती मरकाम , मुकेश बोरीकर,पूरनलाल नेताम ,विनोद झरिया( लेखापाल) कान्हूलाल मरावी ,गौतम सूर(खेल शिक्षक) का स्वागत स्कार्फ पहनाकर “विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस “मनाया गया ।प्रभारी प्राचार्या बलप्रीत कौर मैडम द्वारा एनीमिया एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई । बीईओ शजागृति श्रीवास्तव द्वारा एवं बीआरसी विजेंद्रधर द्विवेदी द्वारा डायरिया ,एनीमिया ,उल्टी दस्त ,स्वास्थ एवं पोषक भोजन ,स्वच्छ वातावरण ,पर्यावरण, जागरूकता ,रक्त अल्पता ,हाथों की साफ सफाई ,घर ,समाज, अपने आसपास अपने विद्यालय आदि की साफ सफाई तथा डायरिया की रोकथाम हेतु सभी बच्चों को नियमित साबुन से हाथ धोने की हिदायत दी और इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत स्टेप बाय स्टेप हाथ-धुलाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जागरूकता रैली का आयोजन कर विद्यालय स्टाफ सहित स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं द्वारा गांव में भ्रमण कर जन जागरूकता का संदेश पोस्टर के माध्यम से देते हुए नारे लगाए गए। “एक पेड़ माँ के नाम”अभियान अंतर्गत पौधा रोपण विद्यालय परिसर में किया गया।
इस अवसर पर गाइडर प्रीति मसराम , स्काउट मास्टर संतोष कुमार भांवरे ग्लोबल पब्लिक स्कूल मक्के व जनकल्याण शिक्षा सेवा एवं विकास समिति मक्के से एवं विद्यालय स्टाफ कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन बेला में गाइडर प्रीति मसराम द्वारा समस्त उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *