निवाड़ी
दिवंगत एडिशनल एसपी के सूने शासकीय आवास में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस हरक़त में आई एस पी ने टीम गठित कर एफएसएल टीम से मौके का निरीक्षण किया चोरी पेचीदा है क्योंकि सूने मकान में कोई नही रहता था चोरी कब हुई ये भी पता चला है तीन साल पहले खोला था परिजनों ने ताला , पुलिस fir मे 5 लाख की चोरी का उल्लेख किया गया है।
विधायक अनिल जैन ने टी आई से कहा जल्द चोरी का खुलासा करे पुलिस दिवंगत एडिशनल एसपी प्रतिभा त्रिपाठी के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और पुलिस को जल्द खुलासा करने की विधायक ने हिदायत दी ।।