ग्वालियर
ग्वालियर में बेटी के जन्म देने के बाद विवाहित महिला को ससुरालियों की बर्बरता का शिकार होना पड़ा, अस्पताल में भर्ती हुई गंभीर घायल महिला की जानकारी डॉक्टरों ने पुलिस को दी पुलिस अस्पताल पहुँची और महिला के परिजनों और महिला के बयान पर ससुराल पक्ष पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी हैं दरअसल आगरा निवासी महिला पिंकी की शादी ग्वालियर के हजीरा निवासी राहुल शर्मा के साथ हुई थी राहुल और उसके परिवार वाले आए दिन पिंकी को प्रताड़ित किया करते थे बीते 12 जुलाई को महिला को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया गम्भीर घायल का ईलाज करने से पहले डॉक्टरों ने जानकारी पुलिस को दी ।

जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुँची और जाँच पड़ताल शुरू की महिला और परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर जहरीला पदार्थ और फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया फिलहाल पुलिस ने महिला और परिजनों के बयान पर पति और ससुराल वालों पर हत्या के प्रयास, प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं ।।