पत्रकारी की आड़ में वसूली का गोरख धंधा,

मंडला

जिले के आदिवासी अंचल के बुआ बिछिया ब्लाक के ओरई सरकारी स्कूल की महिला टीचर वेजन्ती मरकाम की रिपोर्ट पर कुछ नए नवेले पत्रकार की टीम जो मंडला जिला मे घूम घूम कर वसूली कर रही थी सभी पर मामला कायम हुआ है ।

इस बार की वसूली इनको महंगी पड गई

महिला टीचर को धमकाना ये बोल के तीन बच्चे है आपके नियम के तहत नौकरी चली जायेगी,आपके स्कूल में मध्यान्ह भोजन की भी क्वालिटी अच्छी नहीं है ऊपर शिकायत करेंगे कर के उसको इतना धमकाया की उस महिला टीचर ने अपनी बच्ची को बोल के दस हजार रुपए विजय साहू के खाते में डलवा दिया टीचर की बेटी पुलिस लाइन में अपने पति के साथ रहती है।।

महिला का दामाद मंडला पुलिस थाने में पदस्थ है ।

थाना प्रभारी बुआ बिछिया धर्मेंद्र धुर्वे जी ने बताया की अपराध क्रमांक 264=24 भारतीय न्याय सहिता धारा 308 (2),351(2)3(5) bns 3(2)va sc st act के तहत लखन भांडे,पूजा,ज्योतिषी,विजय साहू,दीपक जाट के खिलाफ मामला कायम किया गया है। गौर तलब हो की इन चारो की हर ब्लाक से शिकायत मिल रही थी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *