सिवनी
मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर एम्पलाइज एवं इंजीनियर सिवनी द्वारा संपूर्ण जिले में निजी करण एवं इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2021 के विरोध में कार्य बहिष्कार किया गया
इस कार्य बहिष्कार में ऊर्जा विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। वृत्त कार्यालय सिवनी, संभागी कार्यालय सिवनी, संभागी कार्यालय लखनादौन, पावर ट्रांसमिशन कार्यालय सिवनी के अलावा वितरण केंद्र सिवनी ग्रामीण सिवनी शहर बंडोल मुंगवानी गोपालगंज बादल पाल कुरई हरि बरघाट धारणा रानीवाड़ा खैरा पलारी केवलारी एवं उंगली वितरण केंद्र के छपारा आदेगांव गणेशगंज धूमा लखनादौन घंसौर धनोरा इत्यादि सभी जगह कार्य बहिष्कार बहिष्कार के कारण कार्यालयों में तालाबंदी रही और अधिकारी कर्मचारी कार्य पर उपस्थित ना होकर इस आंदोलन को सफल बनाया गया ।
यूनाइटेड फोरम सिवनी आप सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के इस सराहनीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता है । इसी तारतम्य मेंआज यूनाइटेड फोरम द्वारा कार्य बहिष्कार के कारण मंगली पेट एरिया की विद्युत प्रदाय बंद रहा सप्लाई बंद होने के कारण आधे ब्रॉडबैंड बंद हो गए कार्य बहिष्कार के कारण शुक्रवारी के कई उपभोक्ताओं की लाइने बंद रही। हड़ताल के कारण सिवनी जिले के 11 केवी के चार फीडर बंद रहे ।
गोपालगंज में दरासी फीडर बंद हो गया जिसे कार्य बहिष्कार के कारण अनेक गांव अभी भी बंद है। बंडोल में 11 केवी का इंडस्ट्रियल फिडर बंद है।
खैरा पलारी में जंपर निकलने के कारण एक से फेस की सप्लाई बंद रही । नंदोरा फीडर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फीडर हड़ताल एवं कार्य बहिष्कार के कारण फाल्ट होने पर सुधारा नहीं गया। खुरई में पाटन फीडर फट रहा जिसे हड़ताल के कारण कई गांव बंद रहे। तकनीकी खराबी के कारण जोमाटो फीडर अर्थ फाल्ट हुआ जिसे यूनाइटेड फोरम केअधिकारी कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के कारण सुधारा नहीं गया। सिवनी में जगदंबा 2 फिटर फाल्ट हुआ जिसे समय से चालू नहीं किया जा सका ।
सिवनी में मंगली पेट एरिया की सप्लाई बंद होने के कारण बीएसएनल के ऑपरेटर के ऑफिस में सप्लाई ऑफ होने से सिवनी के आधे ब्रॉडबैंड बंद हो गए। यूनाइटेड फोरम पार एम्पलाइज एंड इंजीनियर द्वारा 10 अगस्त 2021 को बुलाई गई इस कार्य बहिष्कार के कारण माननीय वक्ताओं को हुई असुविधा के लिए यूनाइटेड फोरम खेद व्यक्त करता है। यदि शासन द्वारा यूनाइटेड फोरम की मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो दिनांक 24 अगस्त 25 अगस्त एवं 26 अगस्त को तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार किया जाएगा जिस में होने वाले किसी भी व्यवधान के लिए हमारा संगठन यूनाइटेड फोरम जवाब दार नहीं रहेगा