छात्र द्वारा कक्षा में शोर मचाने को लेकर शिक्षक ने करती जोरदार पिटाई , शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान मैं आई है गंभीर चोटें…

मध्यप्रदेश के सतना जिले की में शिक्षक के द्वारा स्कूल में छात्र को बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार कक्षा में शोर मचाने को लेकर शिक्षक ने छात्र की पिटाई की थी इस पिटाई में शिक्षक के द्वारा डस्टर और मुक्के से जोरदार प्रहार किया गया जिसके कारण छात्र के बाएं कान में गंभीर चोट आई है।।
मामला रामनगर थाना क्षेत्र के देवराज नगर में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय का बताया जा रहा है जहां पर छात्र के द्वारा शोर मचाने को लेकर शिक्षक ने छात्र की पिटाई की थी इस पिटाई में छात्र के बाएं कान में गंभीर चोटें आई हैं इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया है घटना के बाद से ही छात्र के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर प्रचार्य से शिक्षक की शिकायत की है।।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र में गणित के टीचर पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया गया शिक्षक पर आरोप है कि छात्र को पहले डस्टर से पीटा गया और उसके बाद उसकी पीठ पर मुक्के से मारपीट की गई है छात्र के द्वारा अपने घर पहुंच कर जब परिजनों को पूरी घटना बताएं तब परिजन स्कूल पहुंचे और स्कूल के प्राचार्य से शिक्षक की शिकायत की ।।