प्रशासन में मचा हड़कंप बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे तो कुछ बच्चों के मुंह से निकलने लगा खून देखिए नजारा परिजनों के भी उड़े होश…..

मध्य प्रदेश के जिला नरसिंहपुर में उस समय हंदकम्प मच गया जब आदिवासी परिवारों के बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे और कुछ बच्चों के मुंह से खून निकलने लगा यह नजारा इतना भयंकर था कि परिजनों के भी होश उड़ गए।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों द्वारा बताया गया है कि कुछ बच्चों के हाथों में रतनजोत के बीज परिजनों ने देखा है । और कुछ बच्चों ने रतनजोत के बीजों को खा लिया है । रतनजोत के जहरीले बीजों को बच्चों द्वारा खा लेने का मामला जैसे ही जिला प्रशासन को पता चला तब नरसिंहपुर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और आदिवासी परिवारों के बच्चों को आनन-फानन में नरसिंहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जाता है कि उन सभी बच्चे का अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज कराया गया है।।
मीडिया जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को भापते हुए पूरा प्रशासन नरसिंहपुर कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी, एडीएम, सीईओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। जहां 21 परिवार के आदिवासी बच्चों का इलाज चल रहा था । प्रशासन ने उन बच्चों के परिजनों से बात की और उन्हें सांत्वना भी दी है । प्रशासन द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों की हालत अभी ठीक है किसी भी बच्चे को रिफर नहीं किया गया है ।।