
एयरबैग खुलने से कार सवार सुरक्षित, मामूली चोटें आयी
सिवनी
नागपुर से जबलपुर की और तेज रफ्तार से आ रही जैगुआर कार मोहगांव सुकतरा चौराहे के पास दुर्घटनावास्त हो गई। कार बुरी तरह से चकनाचूर हो वाई, वहीं कार में सवार लोगों को मामूली चोट आई है।
कुरई थाना के एएसआई रामकिशोर विश्वकर्मा ने बताया कि काले रंग की नई जैगुआर कार अत्यधिक तेज रफ्तार ने सिवनी की और जा रही थी, तभी एक साइकिल सामने आ गई उसको बचाने के चक्कर मे कार चालक का नियंत्रण कार से हट गया और कार हवा में उछलती हुई सड़क किनारे लगे 6-7 पेड़ तोड़ते हुए आगे एक सागौन के माटे पेड़ से जा टकराई और वा अटक गई।इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हालाकि या अच्छी बात री कि कार का एयरबैग निकल जाने से कार में सवार बच गए।
ग्रामवासियों ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोट आई है। यही कार चालक के पैर में गहरी चोट लगी है। फिलहाल कार में कौन सवार में और ये कहां से कहां जा रहे थे इसकी सूचना कुरई थाने तक नही पहुंची है। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त कार वहीं पड़ी है।
लोगों ने बताया कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। अल्यधिक तेज रफ्तार से फराटा मार रही कार हवा में उछलती हुई सड़क किनारे काई पेड़ों गे जा टकराई। इस घटना की जिसने भी देखा दांतो तले उंगली दयाने मजबूर हो गए।।