सिवनी

किसान संघर्ष समिति के साथियों की ग्राम सरगापुर में 8 तारीख को एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमे आगामी रणनीति पर चर्चा हुई तदुपरांत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में ग्रामीण मातृशक्तियों की उपस्थिति में बयोवृद्ध श्रीमति सगुन बाई को कुर्सी में बैठाकर नरेश सनोडिया नें चरण पखार आरती उतारी तिलक वंदन कर पुष्प साल एवं नगद राशी भेंट की साथ ही उपस्थित साथियों ने बारी बारी से सभी मातृशक्तियों का पुष्प भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।।

इस अवसर पर परसराम सनोडिया ,रामकुमार सनोडिया, डॉ राजकुमार सनोडिया ने भारतीय नारी शक्ति के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए देश एवं राज्य के मुखिया से मांग की है कि जिस तरह किसानों को साल में 10 हजार रुपए सम्मान निधि बतौर दे रहे हैं । ठीक इसी तरह प्रति वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन नारी शक्ति जो घर की मुखिया है । जिसका काम भावि पीढिय़ों का निर्माण ही नही पुरुष वर्ग के साथ कंधे से कांधा मिलाकर देश के विकास में आज सहभागी भी हैं ।यह शक्ति का पूरे घर परिवार समाज एवं देश के प्रति समर्पण भाव के रूप में कार्य किया जाना हमारे लिये एक वर्दान हैं जिसका कोई मूल्य नहीं हो सकता परंतु देश में हर वर्ग विशेष को किसी न कि रूप में सरकारें लाभ देने की बात हमेशा करती रहती है।।

हमारी राय यह है कि जिस तरह किसान साथियों को केंद्र एवं राज्य सरकारें किसान सम्मान निधि की राशी देकर अर्थ व्यवस्था में सहयोग कर रही हैं ठीक उसी तरह मातृशक्तियों को भी सम्मान निधि की मुद्रा घर कि मुखिया को उपहार के रूप में भेंट कर उन्हें गौरवान्वित कर उनका सम्मान करें ताकि लाभार्थ योजना से वे भी वंचित ना रह सकें । इस बात को डॉ राजकुमार सनोडिया ने कही जिसका समर्थन उपस्थित जनों ने तालियों की ध्वनि के रूप में किया ।कार्यक्रम का समापन मातृशक्तियों का आशीर्वाद लेकर किया गया ।।

कार्यक्रम में मनीराम जी ,डॉ राजकुमार सनोडिया, रामभरोस पटेल जी,रामकुमार जी, इमरत लाल जी ,परसराम जी,प्रदीप बघेल जी ,शेरू सनोडिया जी,कीर्ति जी,नीतू जी ,मालती जी,मोनिका जी ,टिकमनी जी,प्रीति जी,सीता जी ,रविशंकरजी, रामदयाल जी,राजूजी,राजा जी,जयराम जी,सहित अन्य लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *