
संस्कारधानी जबलपुर से पुणे के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। स्पाइस जेट ने बुकिंग भी शुरू कर दी है।।
जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट अपनी सेवाएं जबलपुर से प्रारम्भ कर रही है । 30 मार्च से शुरू होने वाली हवाई सेवा का किराया जबलपुर से पुणे तक का किराया 5450 रुपए होगा। हालांकि अभी तक डुमना एयरपोर्ट प्रबंधक को इस फ्लाइट के स्लॉट को लेकर अधिकारिक सूचना नहीं मिली है ।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट का यह विमान सप्ताह में 2 दिन जबलपुर से उड़ान भरेगा । जबलपुर से पुणे के लिए यात्री हमेशा मिलते रहते हैं । आने वाले समय पर विमान नियमित उड़ान भी भर सकता है । जबलपुर से हवाई सेवा दिल्ली, पुणे,हैदराबाद , बेंगलुरु से जुड़ा हुआ है । जबलपुर जल्द ही पुणे से भी जुड़ जाएगा ।।