
मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस अधीक्षक ने 12 मोटरसाइकिल समेत पांच इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है इस दबिश में 3 थानों की टीम में मिलकर गांव में एक साथ दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचा है पुलिस बड़े खुलासे होने की बात कह रही है।।
यह पूरा मामला धरनावदा थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने तीन थाना प्रभारियों के साथ बिलाखेड़ी गांव में तीन थाना प्रभारियों के साथ अचानक दबिश दी प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को पांच इनामी बदमाश सहित चोरी की 12 मोटरसाइकिल मौके से बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने तीन थाना प्रभारी गुना एएसपी सहित 50 से अधिक जवानों के साथ इस दविश को अंजाम दिया था इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है । सूत्रों की मानें तो पुलिस और भी बड़े खुलासे की बात कह रही है ।।