जादू-टोने के शक में युवकों ने की बुजुर्ग की हत्या
डिंडोरी
मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल डिंडोरी जिले के खारीडीह गांव में जादू टोने के शक के बुनियाद पर 80 वर्षीय बुजुर्ग रामा सिंह की हत्या का मामला सामने आया है बताया जाता कि यह पूरा मामला गोपालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही दो युवकों ने जादू टोना करने का आरोप लगाकर 80 वर्षीय बुजुर्ग रामा सिंह की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसके कारण इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई है। पुलिस में दोनों आरोपियों को विरासत में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है ।।