तन के साथ मन को ठीक करना ही संपूर्ण स्वास्थ्य है : डीन डा परवेज सिद्दिकी

आरोग्य श्रीग्राम में तीन दिवसीय जीवन विद्या शिविर का समापन

मेडीकल कालेज के डीन और पेंच नेशनल पार्क के सीसीएफ समेत सैंकडों लोग शामिल

सिवनी

हम सभी आजकल सिर्फ तन पर ध्यान देते हैं जबकि मन ही वह ड्राइवर है जो तन रूपी गाड़ी को चलाता है। इसलिए तन के उपचार के साथ-साथ मन का उपचार भी जरूरी है। यह कार्य आरोग्य श्रीग्राम संस्थान व्दारा जीवन विद्या शिविर के माध्यम से करना एक अनुकरणीय उदाहरण है। इस आशय की बात सिवनी मेडीकल कालेज के डीन डा परवेज सिद्दिकी ने आरोग्यश्री ग्राम में आयोजित तीन दिवसीय जीवन विद्या शिविर के समापन अवसर पर कही। कार्यक्रम में पेंच नेशनल पार्क के सीसीएफ देवाप्रसाद भी मौजूद थे। इन सभी अतिथियों को आरोग्य श्रीग्राम के संचालक व्दय डा गजेन्द्र डहरवाल और सुनील व्दिवेदी ने स्वागत-सम्मान किया।

तीन दिनी जीवन विद्या शिविर का आयोजन इंदौर की सुप्रसिद्ध संस्था मानव चेतना विकास केन्द्र और आरोग्यश्री ग्राम समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। इसमें पूर्व कृषि वैज्ञानिक और मध्यस्थ दर्शन के सुप्रसिद्ध अध्ययनकर्ता डा अभय वानखेड़े ने तीन दिन तक जीवन विद्या के बारे में बताया समझाया। इस शिविर में बताया गया कि किस तरह हम सिर्फ शरीर पर ही ध्यान केंद्रित करते रहते हैं जबकि शरीर को चलाने वाले मन के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं। इसके चलते हम रोगी होते जाते हैं। डा वानखेड़े ने कहा कि इंदौर के पास कंपेल में करीब सवा सौ लोग एक परिवार की तरह रहकर इसी दर्शन के संविधान से चलते हैं और एक खुशमय व आत्मनिर्भर जीवन जी रहे हैं। इस शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित सिवनी मेडीकल कालेज के डीन डा परवेज सिद्दिकी ने कहा कि चिकित्सा की सभी पैथियों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। हम सभी का उद्देश्य हर हाल में रोगी के तन-मन को ठीक करना है। डा सिध्दिकी ने आश्वासन दिया कि मेडीकल कालेज और आरोग्य श्रीग्राम संस्थान मिलकर इस दिशा में कार्य करेंगे। इस अवसर पर पेंच नेशनल पार्क के सीसीएफ देवीप्रसाद जी ने कहा कि जीवन विद्या शिविर से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। वे कोशिश करेंगे कि तन-मन को स्वस्थ्य रखने की यह विधा उनके सहयोगियों तक भी पहुंचे और एक बेहतर समाज का निर्माण हम सभी मिलकर करें।
इस शिविर में भारत स्वाभिमान के प्रभारी नरेश मिश्रा, डा महेंद्र डहरवाल, अधिवक्ता प्रदीप पटेल, उमेश दुबे, मुकेश चौरसिया, अजय चौबे ,अनिकेत मानव भारत विकास परिषद के संरक्षक गणेश गुप्ता, अध्यक्ष सुबोध बाझल, कोषाध्यक्ष अंकित नाहर, आनंद विभाग से नैना वरकड़े आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने पौधारोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *