मुख्यालय से लगे ग्रामो में बाघ की दहशत, घर की बाड़ी में बने कोठे से भैंस का किया शिकार
सिवनी
जिला मुख्यालय से छिंदवाड़ा मार्ग पर स्थित ग्राम कारीरात में गुरुवार की रात लगभग 10 बजे बघेल परिवार के घर पर बने मवेशियों के कोठे से एक भैंस को शिकार बनाया। बाघ को देख अन्य मवेशियों ने आवाज की, बघेल परिवार के सदस्यों ने मवेशियों की आवाज सुनकर मवेशियों के कोठे का जायजा किया तो उन्हें कोठे में बंधी भैंस की टूटी हुई रस्सी दिखाई थी परिवार के सदस्यों ने सोचा की भैंस रस्सी तोड़कर कही भाग गई है और घर जाकर सो गए, लेकिन सुबह जब बघेल परिवार के सदस्य सुबह उठ कर अपने खेतों की तरफ गए तो नजारा देखकर दंग रह गए, उन्होंने देखा कि खेतों में घसीटने के निशान दिखाई दिए और खेतो में बाघ की पैरों की निशान भी नजर आए ।

ग्राम कारीरात में घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई गांव के निवासी घटना स्थल पर पहुंचे और खेतों में बने जानवर को घसीटने के निशान और बाघ के पैरों के निशान देखें तत्पश्चात ग्रामीणों वन विभाग को पूरी घटना की जानकारी दी वन विभाग का अमला घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
वन विभाग की टीम को मौका स्थल से करीब 700 मीटर की दूरी पर एक नाले में भैंस के शरीर के कुछ हिस्से मिले जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ ने भैंस का शिकार कर खेत से घसीटते हुए नाले में ले जाकर अपने शिकार को खा लिया ।
अधिकारियों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुआवजा प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर प्रभावित परिवार को मुआवजा की राशि प्रदान कर दी जाएगी । विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है ।।