रामपुर के शासकीय तालाब में अवैध उत्खनन , मशीनों से अवैध उत्खनन – रहली विधानसभा में खनन माफिया सक्रिय – अवैध उत्खनन की नहीं ली गई परमीशन
सागर
रहली जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के शासकीय तालाब में मशीनों द्वारा अवैध रूप से उत्खनन कर बिना नंबर के डंपरों के माध्यम से शाहपुर से रानगिर मार्ग पर बन कांक्रीट रोड की पटरी पर मटेरियल डाला जा रहा है।

राजनैतिक दबदबा के चलते राजस्व विभाग के अधिकारी, एवं पटवारी इन सड़क के ठेकेदारों पर कार्रवाई करने से डरते हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि रहली विधानसभा क्षेत्र में अवैध उत्खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्व विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं।
सरपंच अजय दुबे ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कलेक्टर से परमीशन ली गई है। पंचायत द्वारा कोई भी अवैध उत्खनन के परमीशन नहीं दी गई है। इसके पहले सड़क किनारे बना ग्राम पंचायत पाट ई के तालाब से ठेकेदारों अवैध उत्खनन कर हजारों डंफर मटेरियल निकालकर सड़क किनारे बिछा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पंचायत में अवैध उत्खनन से तालाब गहरीकरण के नाम से शासन से राशि डकारने की योजना चल रही है। वहीं ठेकेदार से वसूली ओर शासन से तालाब गहरीकरण स्वीकृत कर राशि का बंदरबांट की संभावना बनी हुई है। प्रश्न चिन्ह यह उठता है कि रहली विधानसभा क्षेत्र में लगातार अवैध उत्खनन चल रहे तो अधिकारी कार्रवाई क्यों नहीं करता है।
वहीं राजेश पाण्डेय तहसीलदार रहली का कहना है कि ठेकेदार द्वारा उत्खनन की कोई परमीशन नहीं ली गई है।इस संबंध में पटवारी को भिजवाकर जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करूंगा।