ताजा समाचार
सिवनी
सिवनी : श्रमजीवी पत्रकार परिषद की जिला कार्यकारिणी घोषित
श्रमजीवी पत्रकार परिषद की जिला कार्यकारिणी घोषित
सिवनी
श्रमजीवी पत्रकार परिषद की जिला कार्यकारिणी का गठन रविवार को नगर के बाहुबली होटल में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. संतोष ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष शरद दुबे ने पत्रकारों के साथ विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से कार्यकारिणी की घोषणा की।

जिले की कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष के रूप में संजय अग्रवाल, सानू पाशा, सतीश शर्मा और महेंद्र ‘शेरू’ बघेल को जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन मंत्री का दायित्व डॉ. संतोष ठाकुर को दिया गया, जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर संदीप ठाकुर चुने गए। जिला सचिव के पद पर विनोद सोनी और राधेश्याम सनोड़िया को मनोनीत किया गया।
मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी लोकेश उपाध्याय और गोपाल चौरसिया को दी गई है। सांस्कृतिक सचिव के पद पर संजय जैन संजू और महेंद्र सनोड़िया, जबकि सभापति के पद पर रवि सनोड़िया और विनोद दुबे नियुक्त हुए हैं।
महामंत्री पद का दायित्व हिमांशु कौशल, राजू तिवारी और राकेश मालवीय को सौंपा गया। इसके साथ ही प्रचार अधिकारी के रूप में मोनू राकेशिया, चेतन गांधी और अजय राय की नियुक्ति हुई। वहीं विशेष सलाहकार पद पर अय्यूब कुरैशी, योगेश सूर्यवंशी, अनिल डंभारे, आदिल खान और अफरोज खान को स्थान दिया गया है।
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने और पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।।
मध्य प्रदेश
भोपाल में चमकेगी बेटियों की प्रतिभा, IBC24 देगा स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप स्टेट टॉपर को 1 लाख, स्कूल को 1 लाख और जिले की टॉपर बेटियों को 50-50 हजार का सम्मान
भोपाल में चमकेगी बेटियों की प्रतिभा, IBC24 देगा स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप
स्टेट टॉपर को 1 लाख, स्कूल को 1 लाख और जिले की टॉपर बेटियों को 50-50 हजार का सम्मान
भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 सिर्फ खबरों के लिए ही नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी जाना जाता है। इन्हीं प्रयासों के तहत IBC24 हर साल आयोजित करता है “स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप”, जो प्रदेश की मेधावी बेटियों के सपनों को साकार करने में एक अहम कदम है।

इस वर्ष भी यह भव्य आयोजन 11 अगस्त को भोपाल के कोर्टयाड बाय मैरियट होटल में सुबह 11 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में 12वीं बोर्ड परीक्षा की स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए की स्कॉलरशिप और उसके स्कूल को भी 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं, जिले में प्रथम स्थान पाने वाली होनहार बेटियों को 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, गोयल ग्रुप के चेयरमेन सुरेश गोयल, प्रदेश सरकार के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। चयनित मेधावी छात्राएं अपने परिजनों के साथ इस पल की गवाह बनेंगी।
IBC24 का यह प्रयास न सिर्फ बेटियों की मेहनत और लगन को सलाम करता है, बल्कि उन्हें ऊंची उड़ान भरने के लिए आर्थिक मजबूती भी देता है। इस पहल से न केवल बेटियों का हौसला बढ़ेगा, बल्कि प्रदेश में शिक्षा और बेटियों के सशक्तिकरण का संदेश भी मजबूती से पहुंचेगा।