डॉ मोहन यादव जापान में उद्योगपतियों के साथ करेंगे वन टू वन, प्रदेश में नए उद्योग लगाने पर जोर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में है। प्रदेश में नए-नए उद्योगों, नई-नई तकनीक, विदेशी बड़े उद्योगपतियों का प्रदेश में इन्वेस्ट करना इसी उद्देश्य से प्रदेश के मुखिया इस समय जापान के दौरे पर है उन्होंने पहले दिन टोक्यो में भारतीय राजदूत सीबी जॉर्ज से मुलाकात की उसके बाद महात्मा गांधी पार्क में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के अनुसार डॉ मोहन यादव भारतीय दूतावास में आयोजित रोड शो, सेलिब्रेटिंग इंडिया जापान रिलेशनशिप में शामिल हुए उन्होंने उद्योगपतियों के साथ बात करते हुए निवेश और साझेदारी पर चर्चा की उन्होंने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से बैठकर आमने-सामने की बात की दिन का समापन होते-होते भारतीय दूतावास के निवास पर आयोजित भोज में शामिल हुए ।।