सिवनी
नगर के पंजाब नेशनल बैंक के सामने पीठ पर खुजलाहट वाला केमिकल डाल कर तीन लुटेरों ने बुधवार की दोपहर को 270000 लूट की गई है बारापत्थर क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से लगभग ₹227000 लेकर निकले युवक से खुजली करने वाला केमिकल डाल कर तीन संदिग्ध लुटेरों ने लूट को अंजाम दिया ।
मीडिया जानकारी के अनुसार भांजे सुभाष पिता विष्णु दयाल बघेल 16 वर्ष निवासी 4 गांव फुलारा के साथ किसान क्रेडिट कार्ड से बारापत्थर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपए निकलवाने पहुंचे दोनों ने बैंक से पैसे निकलवा कर जब बैंक के बाहर आए। तो अपनी अपनी गाड़ी में अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए निकले वही बैंक के सामने तीनो लुटेरों की निगाहें इन व्यक्तियों पर बनी हुई थी । जैसेही 16 साल का सुभाष अपनी बाइक पर सवार होकर वह बाइक की हैंडल में रखें 227000 रुपये लेकर अपने मामा की गाड़ी के पीछे से गुजरने लगा । तभी बैंक के सामने खड़े संदिग्ध युवक ने सुभाष की गर्दन व पीठ के पीछे कुछ खुजली युक्त केमिकल डाला केमिकल पढ़ते ही युवक की पीठ को जलाने लगी और युवक अपने मामा को जोर से आवाज देने लगा। इसी अफरा-तफरी में एक थैले में रखे 227000 रुपए वहां मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों ने ले उड़े और एक बाइक से वहां से फरार हो गए ।
अशोक बघेल ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड से पैसा निकलवाने बुधवार को दोपहर बैंक पहुंचे थे बैंक से रुपए निकलवाए जहां बैंक के द्वारा उन्हें ₹500 के दो बंडल ₹100 की 10 बंडल ₹200 का एक बंडल 20 का एक बंडल मिला था रुपए को लेकर एक थैली में रखकर बैंक से बाहर निकले और मामा भांजे दो अलग-अलग बाइक में बैंक आए हुए थे जब दोनों बाइक से निकलने लगे तभी 16 वर्षीय भांजा सुभाष ने बाइक के हैंडल में पैरों को रखा और गाड़ी स्टार्ट कर जाने लगा तभी बैंक के सामने खड़ा युवक तेजी से सुभाष की ओर दौड़ा और हाथ में रखे कुछ खुजलाहट वाला तरल पदार्थ पीठ में डाल दिया तरल पदार्थ के पढ़ते ही युवक अत्यधिक परेशान हुआ और मामा को दूर से आवाज लगाया आगे बाइक से जा रहे मामा रुकते और युवक सुभाष को संभालते किसी भी लुटेरों ने अपना काम कर दिया रुपयों से भरा बैग झपटकर बाइक से चंपत हो गए ।
मामा अशोक बघेल ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है वहीं बैंक के सीसीटीवी फुटेज से 3 संधिक्त युवक के सी सी टी वी फुटेज निकाली गई है और इन तीनों संदिग्ध युवकों की पतासाजी की जा रही है वही बारा पत्थर क्षेत्र स्थित अन्य बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा वाले मार्ग पर भी बैंक केसीसी फुटेज से आने जाने वाले लोगों के फोटो देखे जा रहे हैं ।।