भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन ने मां बैनगंगा को अर्पित की चुनरी, की सुख-समृद्धि की कामना
सिवनी
मकरसंक्रांति के दिन सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने मां बैनगंगा को चुनरी चढ़ा कर सुख-समृध्दि की कामना की । उन्होनें विधिवत पूजन-अर्चन ओर दुग्धाभिषेक किया।
इस अवसर पर मंगलवार की सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे विधायक के कार्यक्रम में श्रद्धालु,गणमान्य नागरिक, सरपंच राधा बाई बघेल, जिला कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता और अन्य अधिकारी शामिल थे।।