आमानाला हाथी कैंप में मादा हाथी अनारकली ने अपनी चौथी संतान नर हाथी को जन्म दिया

बांधवगढ़
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है बताया जा रहा है कि सोनपुर बिहार के मेले से खरीद कर लाई गई मादा हाथी अनारकली ने पिछली रात को अपनी चौथी संतान को बांधवगढ़ में जन्म दिया है। अनारकली ने आमा नाला हाथी कैंप में नर हाथी को जन्म दिया ।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी फील्ड डायरेक्टर पीके वर्मा ने बताया कि अनारकली और उसका बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं अनारकली की पहले तीन संतान सूर्य गणेश और लक्ष्मी है ।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी फील्ड डायरेक्टर पीके वर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बांधवगढ़ के हाथियों में अनारकली सबसे बुजुर्ग मादा है जिसने बीती रात एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया बच्चे का अभी नामकरण होना बाकी है अनारकली की उम्र लगभग 60 वर्ष की बताई जा रही है ।।