कलेक्टर सिवनी डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन और सतत मॉनिटरिंग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों की टीमों द्वारा जिला चिकित्सालय सिवनी में जन स्वास्थ्य के लिए आवश्यक संसाधन एवं स्वास्थ्य सुविधाएं के सुदृढ़ीकरण हेतु किए गए अथक प्रयासों के परिणाम स्वरुप शासन स्तर से गठित दलों द्वारा विभिन्न चरणों में मूल्यांकन के उपरांत सिवनी जिला चिकित्सालय को निरंतरता उत्कृष्टता कायाकल्प अवार्ड 2020-21 के लिए चयनित किया है ।
जिले की इस उपलब्धि में जनप्रतिनिधियों, मीडिया, नागरिकों, प्रशासन के विभिन्न विभागों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग की महती भूमिका है इसके लिए प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अपना अमूल्य योगदान देने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई ।
जिला चिकित्सालय को आप सभी के सहयोग से स्वच्छ, सुंदर एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित, सुदृढ़ीकृत रखने हेतु जिला प्रशासन संकल्पित है ।

इन मापदंडों पर होता है मूल्यांकन
छह श्रेणी में 250 बिन्दुओं पर मूल्यांकन किया जाता है। मरीज को अच्छा वातावरण, ओपीडी में सुविधाएं, जांच, दवा वितरण में कम समय, बिल्डिंग का रखरखाव, संक्रमण रोकथाम व बायो मेडिकल वेस्ट का निपटान, सहायक सेवाएं, मूलभूत सुविधायें जैसे पेयजल, बैठक व्यवस्था शौचालय, पंखे, कूलर, एसी आदि की व्यवस्था व प्रोटोकॉल देखा जाता है।

अस्पताल के विकास में खर्च होती है राशि
पुरस्‍कार से मिलने वाली राशि अस्पताल के विकास पर खर्च की जाती है। इससे मरीजों से जुड़ी सुविधाओं का विकास किया जाता है। इस अवार्ड की कसौटी पर खरे उरतने वाले अस्पतालों के नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) में भी आने की उम्मीद रहती है। एनक्यूएएस में आने के बाद प्रति बेड हर साल 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *